: देश में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स की मजबूत मांग के दम पर जनवरी में पैसेंजर व्हीकल्स की रिटेल बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई. व्हीकल डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने यह जानकारी दी है. फाडा के अनुसार, पैसेंजर व्हीकल (पीवी) की बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 13% बढ़कर 3,93,250 यूनिट पर पहुंच गई, जो जनवरी 2023 में 3,47,086 यूनिट थी. पैसेंजर व्हीकल में सबसे ज्यादा रिटेल बिक्री मारुति सुजुकी ने की, इसकी जनवरी 2024 में 1,72,813 यूनिट्स बिकी हैं.
इसके साथ ही, मारुति का मार्केट शेयर 43.94% रहा. दूसरे नंबर पर टाटा मोटर्स रही, जिसकी जनवरी 2024 में 53,094 कारें बिकीं. इसका मार्केट शेयर 13.50% रहा. वहीं, 51,652 कारों की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर हुंडई रही. इसका मार्केट शेयर 13.13% है.
फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बयान में कहा, “नए मॉडल पेश होने, अधिक उपलब्धता, प्रभावी विपणन, उपभोक्ता योजनाओं और शादियों के सीजन में एसयूवी की हाई डिमांड से बिक्री में उछाल आया.” सिंघानिया ने कहा, “बाजार की मांग के साथ बेहतर तालमेल बैठाने और भविष्य में ‘ओवरसप्लाई’ के मुद्दों से बचने के लिए ओईएम के साथ प्रोडक्शन को लेकर फिर से विचार-विमर्श करने की जरूरत है.”
उन्होंने कहा कि ओईएम (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स) को लगातार सफलता और ओवरऑल बाजार स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए प्रोडक्ट प्लानिंग के साथ इनोवेशन को संतुलित करना चाहिए. फाडा के अनुसार, दोपहिया वाहनों की बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 14,58,849 यूनिट हो गई. फाडा की ओर से जानकारी दी गई कि वाणिज्यिक वाहन की बिक्री पिछले महीने 89,208 यूनिट्स पर रही. तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री जनवरी 2023 में 71,325 यूनिट्स थी, जो पिछले महीने (जनवरी 2024) में 37 प्रतिशत बढ़कर 97,675 यूनिट हो गई.ट्रैक्टर की बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 88,671 यूनिट हो गई.