
हरियाणा:/ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का काफिला हिसार के घिराय गांव आ रहा था। हुड्डा यहां बॉक्सिंग चैंपियन स्वीटी बूरा के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे। लेकिन रास्ते में अचानक वह हादसे का शिकार हो गए। बताते हैं कि, काफिले के सामने अचानक से कोई जानवर आ गया। जहां उसको बचाने के चक्कर में हुड्डा की गाड़ी की टक्कर हो गई।

फिलहाल, हादसे के चलते हुड्डा को समारोह में पहुंचने में थोड़ी देरी हो गई लेकिन वह पहुंच गए और बॉक्सिंग चैंपियन स्वीटी बूरा को सम्मनित किया। समारोह में हुड्डा और स्वीटी बूरा दोनों का जोरदार स्वागत हुआ। बतादें कि, स्वीटी ने हाल ही में बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 81 किलोभार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। स्वीटी मैडल जीतने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव घिराय पहुंची हैं।