एशिया कप 2023 के 9वें मुकाबले में पाकिस्तान टीम के खिलाफ भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इस एशिया कप रविवार 10 सितंबर को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत – पाकिस्तान का यह मुकाबला दोपहर 3:00 से कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम, श्रीलंका में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय कप्तान क्या बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले हैं।
रच सकते हैं इतिहासवर्ल्ड क्रिकेट में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मशहूर हिटमैन रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 78 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे। अगर रोहित ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में 10 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के 15वें और भारत के छ्ठे बल्लेबाज बन जाएंगे। इस समय उनके नाम 246 वनडे मैचों में 9922 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दौरान उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 30 शतक और 49 अर्धशतक भी जड़े हैं।
वनडे क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने भारतीय बल्लेबाजों की सूची –1. सचिन तेंदुलकर – 18426 रन2. विराट कोहली – 12902 रन3. सौरव गांगुली – 11221 रन4. राहुल द्रविड़ – 10768 रन5. एमएस धोनी – 10599 रन