जशपुर । छुरी जलप्रपात के पास दो प्लास्टिक की बोरियों में कई टुकड़ों में सड़ी-गली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. लाश एक माह पूर्व गुम युवक की बताई जा रही है. मामले की जांच में नारायणपुर थाना पुलिस जुट गई है.छुरी जलप्रपात के पास मिली सड़ी-गली लाश की पहचान झारगांव, बरटोली नारायणपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले रामचन्द्र के रूप में हुई है. 20 जून को सोनक़्यारी थाना में युवक की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. युवक की लाश कई टुकड़ों में प्लास्टिक बोरी में मिलने से मामले ने नया मोड़ ले लिया है. पुलिस के अनुसार, छुरी जलप्रपात नारायणपुर थाना क्षेत्र का है, लेकिन गुम होने की शिकायत सोनक्यारी थाने में दर्ज है.