भिलाई, 10 जनवरी। कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए, कतिपय अराजक तत्वों द्वारा लाकडाउन की अफवाह फैलाई जाने की आशंका जिला प्रशासन को है। ऐसे में इस तरह की अफवाहों पर नजर रखने एवं कड़ी कार्रवाई कर ऐसे तत्वों को दंडित करने के निर्देश कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने दिये है। उन्होंने कहा कि इस तरह से अफवाहें फैलाकर नागरिक समुदाय को भ्रमित करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कालाबाजारी करने वाले कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा भी इस तरह की अफवाह फैलाई जाती है ताकि स्थिति का लाभ उठाया जा सके । डॉ. भुरे ने अधिकारियों को बाजार की भी सख्त मानिटरिंग करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि कही भी कालाबाजारी की सूचना मिलती है तो अधिकारी संबंधित स्थल पर पहुंचकर जांचकर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी दंडनीय अपराध है। कुछ लोग परिस्थितियों का अनुचित लाभ उठाकर मुनाफा कमाना चाहते है। ऐसे लोगों पर प्रशासन की नजर रहेगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
america Assam Bhupsh Baghel Bilashpur black marketing Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel Collector community Covid Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity india Jagdalpur lockdown Lockdowninchhattisgarh PM Narendra modi Police Raigarh Rumors of lockdown strict action will be taken there will be strictness