जगदलपुर। जिले के बकावंड थाना क्षेत्र के ग्राम मावली गुड़ापारा में बीती रात 30 फीट गहरे में कुएं में गिरने से ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आज सुबह शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि रविवार की देर रात एक ग्रामीण प्रेम कुमार 30 वर्ष के गिरने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीण के कुएं में गिरने की सूचना पुलिस पर पुलिस ने सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर 30 फीट कच्चे गहरे कुएं में गिरे ग्रामीण का शव को केमलान, हार्नेस का उपयोग कर निकालने के बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मामले में पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।