नई दिल्ली:– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूस दौरे को लेकर क्रेमलिन आशान्वित है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शनिवार को कहा कि रूस को नरेन्द्र मोदी की मॉस्को यात्रा को लेकर उम्मीदें हैं, जो रूस-भारत संबंधों के लिए महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर आठ से नौ जुलाई तक मॉस्को में रहेंगे।
रूस के सरकारी टेलीविजन चैनल वीजीटीआरके को दिए साक्षात्कार में पेसकोव ने कहा कि मॉस्को में प्रधानमंत्री मोदी का व्यापक कार्यक्रम होगा। रूस-भारत में रणनीतिक साझेदारी हैं। हमें उम्मीद है कि दोनों राष्ट्राध्यक्ष अनौपचारिक तरीके से भी बातचीत कर सकेंगे।
पेस्कोव ने कहा कि क्रेमलिन में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी होगी। यह लगभग पांच वर्षों में मोदी की पहली रूस यात्रा होगी। रूस की उनकी पिछली यात्रा 2019 में हुई थी जब उन्होंने व्लादिवोस्तोक में एक आर्थिक सम्मेलन में भाग लिया था।