नई दिल्ली।रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत की तारीफ की है. बीते दिनों दिल्ली में हुए G20 Summit में भाग लेने के लिए वे भारत नहीं आ पाए थे, लेकिन इस दौरान भारत की तरफ से रखा गया प्रस्ताव उन्हें खूब भाया है. जी 20 के सफल आयोजन के लिए उन्होंने भारत की तारीफ भी की साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया के कॉन्सेप्ट की भी सराहना की. उन्होंन कहा कि- ‘मेरा मानना है कि हमें अपने भागीदार यानी भारत से सीखना चाहिए. हम यहां भारत में निर्मितकारों और जहाजों के इस्तेमाल पर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी लोगों को मेड इन इंडिया के लिए प्रोत्साहित करके सही काम कर रहे हैं’.राष्ट्रपित पुतिन ने पीएम मोदी की नीतियों, खासकर ‘मेक इन इंडिया’ की खासी तारीफ की है. मंगलवार को व्लादिवोस्तोक में एक कार्यक्रम में पुतिन ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि हमें हमारे कई साझेदारों की तरह काम करना चाहिए, जैसे कि भारत. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया प्रोग्राम का प्रचार कर सही काम कर रहे हैं.’
अमेरिका सहमत हो गया है ये अच्छी बात है- पुतिनदरअसल, शनिवार को ही भारत, अमेरिका, सऊदी अरब और यूरोपीय संघ ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत एक बड़ा शिपिंग और रेलवे कॉरिडोर तैयार किया जाना है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पुतिन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका एक नए आर्थिक गलियारे के निर्माण पर यूरोपीय संघ, सऊदी अरब और भारत के साथ सहमत हो गया है, ये अच्छी बात है.
पुतिन ने पीएम मोदी की तरफ से दिए गए भारत-मध्य पूर्व-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEC) के प्रस्ताव पर पुतिन ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. पुतिन की मानें तो रूस को प्रभावित करने जैसा इस कॉरिडोर में कुछ नहीं है, बल्कि यह रूस के लिए फायदे वाला होगा. रूसी राष्ट्रपति ने कहा, ‘IMEC को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही थीं. मुझे लगता है कि यह हमें लॉजिस्टिक्स का विकास करने में मददगार होगा’.