नई दिल्ली:- विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर का असली उत्तराधिकारी माना जाता है। दोनों ही खिलाड़ी विशुद्ध बल्लेबाज है दोनों ही दाएं हाथ से बैटिंग करते हैं और सचिन की तरह विराट भी अकेले दम पर किसी भी मैच को पलटने की काबिलियत रखते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी मैच विजेता क्षमता का परिचय बहुत लंबे समय तक दिया है जिसके चलते दोनों की महानता के बीच तुलना भी होती है। फिलहाल विराट कोहली एक खराब दौर से गुजर रहे हैं क्योंकि वह 2019 से लेकर अब तक कोई इंटरनेशनल सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं लेकिन इसके बावजूद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड आज भी शानदार है।