अपनी आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में बने सलमान खान एक बार फिर ट्रोलिंग के शिकार हो रहे है ,लोग उन्हें अब जमकर ट्रोल कर रहे है। आपको बता दे की वैलेंटाइन वीक पर सलमान खान की फिल्म किसी की भाई किसी की जान का फर्स्ट सांग नय्यो लगदा रिलीज़ किसी गया ,ये गाना तो लोगो को पसंद आ रही है लेकिन इस गाने पर सलमान का डांसिंग स्टेप लोगो को पसंद नहीं आ रही है।
जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पार खूब ट्रोल कर रहे है ,एक ट्विटर यूजर ने इस गाने को लेकर लिखा है कि- उसका भाई पागल हो गया है ‘नय्यो लगदा’ गाने में सलमान खान का मुर्गी वाला डांस देखकर। दूसरे यूजर ने भी सलमान खान का मजाक उड़ाते हुए कमेंट किया है कि भईया एक डांसर दिखाना थोड़ा सस्ता वाला, इस तरह से तमाम यूजर्स सलमान के डांस स्टेप्स की खिल्ली उड़ाने में लगे हुए हैं। आपको बता दें ‘किसी का भाई किसी की जान’ का लेटेस्ट सॉन्ग ‘नय्यो लगदा’ को देखने और सुनने पर आपको 90 के दशक के बॉलीवुड रोमांटिक सॉन्ग की याद आने वाली है।
‘नय्यो लगदा’ सॉन्ग में सलमान खान और बी टाउन के फेमस एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के मध्य बहुत जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। लेकिन इस गाने में सलमान खान के डांस करने के तरीका फैंस को शायद रास नहीं आया है