मऊगंंज:- जिला मऊगंज के ग्राम पंचायतों में ज्यादातर सरपंचों सचिवों की मनमानी इस तरह देखी जा रही है कि बिना अत्यजन सहमति के सरकारी योजनाओं का निर्माण कार्य निजी जमीनों पर किया जा रहा है मामला मऊगंज जनपद के ग्राम पंचायत उमरी माधव का है जहां लगभग 22.88 लाख की लागत से 3.2400 हेक्टेयर भूमि नम्बर 27/1/2/1/2 का भूमि स्वामी अर्जुन पटेल के निजी जमीन पर सरपंच सचिव द्वारा बिना सहमति के ही अमृत सरोवर बना दिया गया ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव की मनमानी और गैर जिम्मेदार तरीके से निजी जमीन पर 22 लाख की लागत से अमृत सरोवर बना दिया गया जिसमें तकनीकी हिसाब से कम लागत लगे और सरकारी राशि का उपयोग खुद के लिए हो इसके लिए निजी जमीन पर अमृत सरोवर बना दिया गया शिकायतकर्ता अर्जुन पटेल द्वारा उक्त निजी जमीन पर अमृत सरोवर बनाए जाने की शिकायत कलेक्टर अजय श्रीवास्तव मऊगंज से की गई है वहीं दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि गलत तरीके से और निजी लाभ के लिए खर्च की गई उक्त शासन की राशि ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच एवं उपयंत्री से वसूल की जाए और मनमानी तरीके से किए गए कार्य पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएं।