कोरबा/पाली :- तापमान में गिरावट के कारण शीत लहर जैसी ठंड पूरे प्रदेश में पड़ रही है। जिसे ध्यान में रख शासन द्वारा शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के जरूरतमंद बुजुर्गों को निशुल्क कंबल वितरण के निर्देश दिए है। जिसके तहत पाली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बतरा की सरपंच रामायण देवी एवं सचिव चंद्रभान सिंह श्याम ने कड़ाके की ठंड से ग्राम के लोगों को बचाने जरूरतमंद बुजुर्गों को कंबल बांटे। निशुल्क कंबल वितरण के दौरान सरपंच ने शीत लहर से बचाव के लिए बुजुर्गों को सावधानी बरतने, घर मे ही रहने और ठंड से बचने के लिए जरूरी गर्म कपड़े पहनने के लिए भी कहा। सरपंच- सचिव के हाथों मुफ्त में कंबल पाकर ग्रामीणों फगुन सिंह, कुंजराम, तांतीराम, मेलूराम, शिवसिंह, सम्पत, रामचरण, समेलाल, चैतराम, दुकालूराम, राजकुंवर बाई, बैशाखा बाई, जाना बाई, कुंजमति, सातो बाई, गोकुल बाई, बुधवारा, देवकुंवर, रामकुंवर सहित अन्य ने खुशी जाहिर करते हुए ठंड से बचाने किये जा रहे व्यवस्थाओं एवं निशुल्क कंबलों का वितरण के लिए सरपंच- सचिव का आभार जताया। इस दिशा में और भी जरूरी उपायों की व्यवस्था पर सरपंच- सचिव द्वारा कार्य किया जा रहा है ताकि ग्राम के जरूरतमंद बुजुर्गों का ठंड से बचाव किया जा सके।
रिपोर्टर – अभिषेक तिवारी