नई दिल्ली:- आइये जानते है क्या है ये तरीका जैसा की कभी नहीं कभी ये हर साल आपके गेहू पिले पड़ जाते है तो आज हम लेकर आये है एक ऐसा तरी जिससे आपके खेतों के गेहू दोबारा पिले नहीं पड़ेंगे। ये तरीका है बेहद ही आसान तो आइये जानते है कौनसा है ये तरीका।
क्यों गेहू पिले पड़ जाते है
जैसा की मौसम में ज्यादा ठंड के चलते गेहूं में जीवाणवीय, माइक्रोबियल गतिविधि कमी हो जाती है। जिस वजह से गेहूं का पौधा नाइट्रोजन को उठाने की ताकत कम हो जाती है और पोधा नाइट्रोजन को पर्याप्त रूप में नाइट्रेट में बदल देता है। नाइट्रोजन का सबसे ज्यादा मजबूत मेल होता है जिस कारण वह पौधों की निकली पत्तियों से ऊपर की ओर चला जाता है जिस वजह से निकली पत्तियां पीली पड़ जाती है और आप बेहद ही परेशान हो जाते है तो आज हम आपके लिए ये तरीका लेकर आये है ।
गेहू को पीलेपन से बचने का तरीका
जैसा की हम आपको बता दे की को पीलेपन से बचने के लिए है ये खास तरीका जिससे आपके गेहू दोबारा पिले नहीं होंगे तप आये जानते है क्या है तरीका गेहूं की फसल में पीलापन आने के बाद आपको ढाई किलो यूरिया, के साथ आधा किलो जिंक 21% लेना है और 150 लीटर पानी में अच्छी तरह से मिलाकर गेहूं की फसल छिड़काव करें। गेहूं की फसल या कोई और फसल को ज्यादा ठंड के बचने के लिए किसानों को हल्की सिंचाई करनी चाहिए। साथ ही खेतों के चारों ओर मेड पर घास से धुआं कर सकते हैं और आपके फसल पर कोई नुकसान भी नहीं होगा।