एजेंसी। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए एक नई सर्विस शुरू की है। बैंक ने आज जानकारी दी है कि वह यूपीआई इंटरऑपरेबिलिटी सर्विस को शुरू कर रही है। आपतो बता दें कि एसबीआई के डिजिटल रुपी को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी कहा जाता है।
इस सर्विस के शुरू होने के बाद ग्राहक आसानी से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। एसबीआई से पहले यह सर्विस एक्सिस बैंक ने शुरू कर दी थी।
एसबीआई ने अपने बयान में कहा कि इस सर्विस के साथ बैंक का लक्ष्य है कि वो अपने ग्राहकों को सुविधा दे। ग्राहक ‘eRupee by SBI’ एप्लिकेशन के जरिये आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इस सर्विस के जरिये ग्राहक आसानी से यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं।
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा
एसबीआई ने पिछले साल दिसंबर में सबसे पहले डिजिटल रुपी की सुरुआत की थी। इसके बाद ई-रुपी बाय एसबीआई के जरिये अब यूपीआई पेमेंट बड़ी आसानी से हो जाएगी। बैंक ने बयान में कहा कि वह डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में क्रांति लाना चाहता है। एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, ऐसे में बैंक से जितने ज्यादा लोग जुड़ेंगे, उन्हें उतना फायदा मिलेगा। बैंक का मानान है कि इस सर्विस के जरिये सीबीडीसी इंटिग्रेशन का दायरा बढ़ जाएगा। ऐसे में डिजिटल क्षेत्र में क्रांति भी आ सकती है।