नारायणपुर, 2 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के सोनपुर में नक्सलियों के बम की जद में आने से एक कबाड़ी घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने बताया कि सुशेन बाइक से कल एहनार जा रहे थे। रास्ते में नक्सलियों के बम की जद में आने से वह घायल हुए है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। घटना के बाद सुशेन लहूलहान हालात में खुद ही बाइक चलाकर जिला अस्पताल पहुॅचा है।
विदित हो कि नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुॅचाने के लिए जमीन में बम लगाकर रखा जाता है। सोनपुर और कोहकामेटा इलाके में कई जवान नक्सलियों के बम से घायल हो चुके है। कुछ घटनाओं में जवानों की शहादत भी हुई है।
#America #Assam #BhupshBaghel #Bilashpur #Chhattisgarh #Chhattisgarhpolice #CMBhupeshBaghel #Coin #community #coronainfected #covid #covid19 #COVID19VACCINE #diesel #Health #Healthcarefacilities #HealthMinistry #Help #Humanity #india #Jagdalpur #Jagdalpurdistrict #Lockdown #Narendra Modi #patients #petrol #Police #PrimeMinister #Raigarh #Vaccination Covidrecovery injured Naxalites bomb Scavenger Sonpur