हरिद्वार। सावन के महीने के शुरू होते ही धार्मिक स्थलों पर भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन की अभिलाषा में भक्त दूर दूर से भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंच रहे है। वहीं उत्तराखंड में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। एक तरफ तो उत्तराखंड में भारी बारिश ने तबाही मचा के रखी है तो वहीं दूसरी ओर भक्तों की शिवाजी के प्रति भक्ती कम नहीं हुई। देश के कोने कोने से कांवड़ियां हरिद्वार पहुंच रहे है। उनकी सुरक्षा को लेकर शासन प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए है।
ऐसे में प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड के हरिद्वार में कांवड़ मेले की भीड़ के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने कांवड़ मेले के चलते पहली से बारहवीं क्लास के सभी स्कूलों को 10 से 17 जुलाई तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्न्याल ने जनपद के समस्त स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 10 से 17 जुलाई तक बंद करने का निर्णय लिया है।