नई दिल्ली। कुछ विशेष नियमों का पालन करते हुए अब देश के सभी राज्यों में छात्रों के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं। गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में देशभर के स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने औपचारिक तौर पर स्कूलों को फिर से खोलने के लिए दिशानिर्देश या एसओपी तैयार किए हैं।
इसके अनुसार कक्षा में मौजूद छात्रों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखनी होगी। सभी छात्रों, शिक्षकों और अन्य स्कूल कर्मियों को पूरे समय फेस मास्क पहने रहना होगा। स्कूलों में कोई ऐसा आयोजन नहीं किया जाएगा जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करवाया जा सके। मिड डे मील के वितरण के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही इस दौरान स्वच्छता का भी ध्यान रखना होगा। क्लास रूम के अलावा शिक्षकों के स्टाफ रूम असेंबली एरिया कॉमन एरिया में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।