ग्वालियर। गिरवाई इलाके में एक बदमाश ने स्कूटी में आग लगा दी। युवक की स्कूटी रात में बाहर खड़ी हुई थी, तभी कोई अज्ञात बदमाश आग लगाकर भाग गया।
इस मामले में गिरवाई पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। सिकंदर कंपू स्थित श्रीकृष्ण कालोनी के रहने वाले अजय सोनी ने अपनी स्कूटी घर के बाहर खड़ी कर रखी थी। अज्ञात बदमाश आग लगाकर भाग गया। जब आग की लपटें उठी तब उन्हें पता लगा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। गिरवाई पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।