नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद अब देशभर की निगाहें आज मंगलवार (4 जून) की काउंटिंग पर टिकी हुई है। सात चरणों के डाले गए वोटों की गिनती जारी है। राजनीतिक पार्टी में जबरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है। आज दांव पर लगे उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा। वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां 11 सीटों के लिए मतगणना जारी है। कुछ आंकड़ों के अनुसार यहां पर 10 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस आगे है। वहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा की लहर देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बड़ा बयान सामने आया है।
सीएम साय ने कहा कि चुनाव के परिणाम आ रहे हैं और बताते हुए गर्व हो रहा है कि छत्तीसगढ़ में 11 में 10 सीटों पर विजयी होना सुनिश्चित है। मतगणना संपन्न होते यह साफ होगा कि बाकी की एक सीट पर भी भाजपा की जीत होगी। प्रधानमंत्री की गारंटी पर छत्तीसगढ़ की जनता ने मुहर लगाई है।