नई दिल्ली :- 10 जनपद से मिले सूत्रों के अनुसार 7 तारीख को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस्तीफा लेने की जानकारी मिली है और कैबिनेट मंत्री सरगुजा महाराजा टी एस सिंह देव की ताजपोशी तय मानी जा रही है । हालांकि भूपेश बघेल इस्तीफा देने को तैयार नहीं है उन्होंने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है एवं अपने पक्ष में लगातार लामबंदी कर विधायकों को दिल्ली भेज रहे हैं । अभी 25 विधायक दिल्ली में मौजूद हैं । किंतु उनसे कांग्रेस आलाकमान एवं राहुल गांधी ने मुलाकात करने से मना कर दिया है । आज रात 10 कुछ और विधायकों के दिल्ली पहुंचने की खबर सूत्रों द्वारा मिली है । जबकि सूत्रों के अनुसार कल 15 विधायक दिल्ली के लिए भूपेश बघेल के समर्थन में कुच करेंगे । एक ओर भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं है तो दूसरी ओर आलाकमान ने टीएस बाबा के पक्ष में अपना फैसला सुरक्षित रख उनकी ताजपोशी का मन बना लिया है। वहीं छत्तीसगढ़ के हालात कुछ इस तरह हैं कि विधायकों को कुछ बोलते बन रहा है ना छुपाते बन रहा है अधिकांश विधायकों और कांग्रेस नेताओं ने अपने फोन बंद कर लिए हैं । मुख्यमंत्री द्वारा अपने समर्थन के लिए लगातार शक्ति प्रदर्शन करने हेतु दिल्ली भेजा जा रहा है । कांग्रेस में मचे इस सियासी घमासान का नतीजा क्या होगा । ये इसी सप्ताह के भीतर आप सभी के सामने होगा । किंतु 10 जनपद के अंदरूनी विश्वस्त सूत्रों की माने तो 7 तारीख को भूपेश बघेल का इस्तीफा होने के बाद टीएस बाबा की ताजपोशी तय मानी जा रही है ।