देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में विवादित बयान देने के आरोप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजा पटरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पन्ना पुलिस ने आज सुबह पटरिया को दमोह जिले के हटा स्थित आवास से गिरफ्तार किया. बयान आने के बाद पन्ना के पवई में राजा पटरिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.
पूर्व मंत्री का विवादित बयान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में पूर्व मंत्री राजा पटरिया ने पीएम के खिलाफ के विवादित बयान देते हुए कहा कि, अगर संविधान को बचाना है तो मोदी को मारने के लिए तैयार रहो, ये बयान पवई रेस्ट हाउस में जिला कांग्रेस कमेटी के मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की एक बैठक का आयोजन किया गया था। मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक का आयोजन जिला कांग्रेस प्रभारी मनोज त्रिवेदी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शारदा पाठक, पूर्व मंत्री राजा पटरिया सहित कई दिग्गज व कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्य अतिथि के रूप में किया गया.
मोदी को मारने के लिए तैयार- पटेरिया
इस दौरान पूर्व मंत्री राजा पटेरिया की बात बिगड़ गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का कहना है कि मोदी चुनाव खत्म कर देंगे, वहीं मोदी पर हमला करते हुए कह रहे हैं कि अगर संविधान को बचाना है तो मोदी को मारने के लिए तैयार रहें, हालांकि इसके बाद राजा पटेरिया कहते हैं कि अपनी बातों को संभालते हुए ऐसा करो. हत्या-भावना को हराने का काम, क्योंकि जीत कार्यकर्ता की होती है और हार सेनापति की, जिसके बाद राजा पटरिया का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विवादित बयान पर दी सफाई
वहीं इस विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मंत्री राजा पटेरिया विवादों में घिर गए हैं इस मामले में पटेरिया ने सफाई देते हुए कहा कि, वीडियो को गलत तरीके से प्रसारित किया गया था. उन्होंने कहा कि वह गांधी के अनुयायी हैं और गांधी के अनुयायी हत्या की बात नहीं कर सकते। वहीं पार्टी प्रवक्ता केके शर्मा ने बयान देते हुए इसे राजा पटेरिया का निजी बयान बताते हुए कांग्रेस पार्टी को दरकिनार कर दिया है.
कौन हैं राजा पटेरिया?
राजा पटेरिया मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता हैं. वह पूर्व विधायक हैं. राजा पटेरिया 1998 में हट्टा विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. 1998 से 2003 तक वह दिग्विजय सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे. वह वर्तमान में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हैं.