शोएब मलिक पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. हालांकि, इस बार उनके चर्चा में होने की वजह ना तो उनकी तीसरी शादी है और ना ही कोई माइलस्टोन, जिसे उन्होंने हासिल किया है. इस बार पाकिस्तान क्रिकेट का ये दिग्गज खिलाड़ी सुर्खियों में है बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपने डाले एक ओवर की वजह से, जिसमें वो एक ही गलती बार-बार दोहराते दिखे हैं. उन्होंने पूरे मैच में बस 6 गेंदे फेंकी लेकिन उसे लीगल तरीके से फेंकने में 3 बार एक ही गलती की. अब जमाना सोशल मीडिया का है. लिहाजा, शोएब मलिक ने बांग्लादेश के मैदान पर जो किया वो छिपा भी नहीं. और, नई शादी के तुरंत बाद उन पर एक संगीन आरोप लगता दिखा.पहले तो सवाल है कि शोएब मलिक ने किया क्या? और, कब किया?
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 22 जनवरी को फॉर्च्यून बारीशल और खुलना टाइगर्स के बीच मैच था. इस मुकाबले में शोएब फॉर्च्यून बारीशल की ओर से खेल रहे थे. उन्होंने बस एक ओवर डाला जो ना सिर्फ पूरे मैच का सबसे महंगा ओवर रहा बल्कि एक ही तरह की गलतियों से भरा भी रहा.
एक ओवर डालकर फंस गए शोएब मलिक!मुकाबले में फॉर्च्यून बारीशल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन बनाए थे. जवाब में खुलना टाइगर्स की टीम जब 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसकी इनिंग का चौथा ओवर फॉर्च्यून बारीशल की ओर से शोएब मलिक डालने आए. इस ओवर में शोएब मलिक ने 3 नो बॉल डाले.शोएब मलिक का ओवर या गलतियों का पिटारा, लुटाए रन ही रनशोएब ने पहली 2 गेंदों पर 5 रन दिए. इसके बाद तीसरी गेंद डॉट फेंकी. चौथी गेंद नो बॉल रही, जिसे उन्होंने फिर से डाला और उस पर कोई रन नहीं दिए. 5वीं गेंद भी डॉट रही. लेकिन, ओवर की आखिरी गेंद को लीगल तरीके से फेंकने में उन्होंने 2 बार नो बॉल की. इतना ही नहीं उस पर 6 रन भी दे दिए. और फिर जब उस आखिरी गेंद को लीगल तरीके से फेंका तो छक्का दे बैठे. इस तरह शोएब मलिक ने 3 बार नो बॉल जैसा क्राइम करते हुए 18 रन लुटा दिए.
इस हरकत के लिए शोएब मलिक पर लगे संगीन आरोपअब शोएब मलिक का ये ओवर फिक्स था, जिसमें उन्होंने उड़ेल के नो बॉल और रन दिए, या फिर पूरा मैच ये तो हम दावे से नहीं कह सकते लेकिन उनकी हरकत को सोशल माीडिया पर लोगों ने फिक्सिंग से जोड़कर जरूर देखा.शोएब मलिक के इस ओवर में जो हुआ उसने खुलना टाइगर्स के लिए मुकाबले को बनाने का काम किया.