बालकों:- बालको काली मंदिर में माता रानी का श्रृंगार सहित दान पेटी से नगदी चोरी कर ली गई है। बता दे कि पूजा करने के वक्त महाराज जब मंदिर का पट खोले तो देखते उनके होश उड़ गए देखा तो पता चला माता का सिंगर कर ज़ेवरात गायब है ,दान पेटी का लॉक टूटा हुआ है पैसा पूरा निकल चुका था। जिसके तुरंत बाद मन्दिर का पुजारी बालको थाना को सूचित किया। सूचना के बाद बालकों थाना के उप प्रभारी इमरान खान ने तत्काल एक्सन लेते हुए आरोपी को गिरप्तार कर लिया। बता दे कि बालको नगर से नेहरू नगर निवासी ने चोरी अंजाम दिया है। पुलिस 24 घंटे के अंदर युवक को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।