नई दिल्ली। टीवी शो ‘अली बाबा : दास्तान ए काबुल’ की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस मामले में शीजान खान की मुश्किलें बढ़ गई है. दरअसल कोर्ट ने शीजान की वो याचिका खारिज कर दी है. जिसमें उन्होंने उनपर दर्ज FIR को रद्द करने की बात कही थी.
एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की सुसाइड के बाद उनकी मां ने शीजान खान पर एक्ट्रेस को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई थी. जिसके बाद शीजान को गिरफ्तार किया गया और वो 70 दिन तक जेल में भी रहे थे. इसके बाद एक्टर को जमानत मिल गई और वो बाहर आ गए।
बाहर आने के बाद शीजान खान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी कि जिसमें कहा गया था कि उनपर दर्ज की गई एफआईआर को रद्द किया जाए. लेकिन अब इसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एक्टर की ये याचिका खारिज कर दी है।