कोरबा।बालको नगर के वार्ड क्रमांक 35 हाउसिंग बोर्ड में खेतों में खुले में 50 ट्रक से ज्यादा राखड का डंपिंग किया गया है, जिसमें वार्ड वासियों की समस्याओं को देखते हुए शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष रवि मैजरवार द्वारा एसडीएम कोरबा को उचित कार्यवाही हेतु आवेदन सौंपा गया। साथ ही बालको प्रबंधन के सीईओ को भी एक पत्र शिवसेना के माध्यम से सौंपा गया, जिसमें यह मांग की गई कि यदि यह राखड़ बालको में नियोजित परिवहन कंपनियों के माध्यम से डंपिंग किया जा रहा है तो तत्काल उस पर रोक लगाकर परिवहन कंपनी को काली सूची में डालें। जितना भी राखड़ खुले में पड़ा है उसे तुरंत वहां से हटाकर स्थानीय नागरिकों को राहत पहुंचाने की मांग की गई है।