रायपुर:- जगदलपुर से रायपुर की उड़ान सप्ताह में चार दिन लोगों को मिलती है. पर अब सोमवार 28 अक्टूबर से ये सेवा बंद होने वाली है. दरअसल मुसाफिरों की कमी के चलते फ्लाइट की सेवा को बंद किए जाने की बात कही जा रही है. निजी विमान कंपनी को कम पैसेंजेरों के चलते उड़ान को कंटीन्यू करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जगदलपुर टू रायपुर उड़ान सेवा कल से बंद: जगदलपुर से रायपुर के लिए सप्ताल में चार दिन उड़ान सेवा चल रही है. सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को जगदलपुर से निजी विमान कंपनी की उड़ान लोगों को रायपुर पहुंचाती है. जगदलपुर से रायपुर आने वाले लोगों की संख्या कम है इसके चलते विमान कंपनी की ओर से बंद करने की बात कही जा रही है.
कंपनी को रहा था इस रुट पर घाटा: कहा जा रहा है कि विमान कंपनी को महज साठ फीसदी के आस पास ही यात्री रायपुर जाने के लिए मिल रहे हैं. जिसके चलते इस रुट पर कम पैसेंजरों के साथ उसे उड़ान भरना पड़ रहा है. फ्यूल की खपत और लागत ज्यादा होने के चलते भी ये सेवा बंद किए जाने की बात सामने आ रही है. कंपनी की ओर से ये कहा जा रहा है कि बिलासपुर, जबलपुर और दक्षिण भारत के हैदराबाद के लिए उड़ान सेवा पहले की तरह जारी रहेगी.
बस्तर के लोगों को होगा नुकसान: 2024 में ही कंपनी ने इस रुट पर हवाई सेवाओं की शुरुआत की थी. जगदलपुर टू रायपुर हवाई सेवा बंद होने से बस्तर के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. बस्तर में बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. वापस लौटने या रायपुर जाने के लिए उनको हवाई सेवा आसानी से मिल जाती थी. अब इस सेवा के बंद होने से उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.