रायपुर। चुनावी जिम्मेदारियों को लेकर इन दिनों केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य का निर्वाचन आयोग सख्ती के मूड में है। आयोग चुनाव के इस मौसम में राजनीतिक दलों और उनके नेताओं की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है साथ ही शासकीय कर्मचारियों के जबावदेही को लेकर भी बेहद गंभीर है।
बात करें चुनावी कामकाज की तो मतदान के पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार के अधीन कर्मचारियों के लिए निर्वाचन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
आयोग का सख्त निर्देश है कि नामांकित सभी कर्मियों को अनिवार्य तौर पर इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में उपस्थित रहे। आयोग के इसी निर्देश की अनदेखी कोंडागांव जिले के स्वास्थ्य विभाग के 14 कर्मचारियों को महंगा पड़ गया। सभी ट्रेनिंग कार्यक्रम से गैरमौजूद रहे जिसके बाद उन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। सभी कर्मचारी 16 अक्टूबर को आयोजित प्रथम चरण के प्रशिक्षण में अनुपस्थित थे। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने के बाद नोटिस जारी करते हुए सभी कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण माँगा गया है। समयावधि में संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।