सूरजपुर। कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय के मार्गदर्शन में जिले के समस्त विकासखण्ड अंतर्गत संचालित स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 17 शिक्षक संभल सिंह सहायक शिक्षक एलबी प्रा.शाला घोरी घाट, जागर सिंह शिक्षक मा. शाला गंगोटी, भुवनेश्वर प्रसाद सोनपाकर शिक्षक एलबी प्रा. शाला पहाड़ अमोरनी, श्री शास्त्री लकड़ा प्रधान पाठक मा. शाला परसिया, श्री विजय कुमार कुशवाहा प्रधान पाठक प्रा. शाला कारीमाटी, श्रीमती सुजाता जायसवाल सहायक शिक्षक प्रा. शाला बरडांड, श्री राजकुमार पैकरा शिक्षक मा.शाला जयपुर, श्री संतोष कुमार सिंह सहायक शिक्षक प्रा. शाला शायरबहार, श्री अर्जुन सिंह सहायक शिक्षक प्रा. शाला उरॉवपारा, श्री सुरेश कुमार गुप्ता शिक्षक मा. शाला करमीटीकरा, श्रीमती संध्या विश्वकर्मा सहायक शिक्षक एलबी प्रा. शाला कनकपुर, श्री संजय सिंह शिक्षक एलबी मा. शाला सारसताल, श्री फेस्टीराज शिक्षक एलबी मा. शाला कुम्दा कॉलरी, श्री गीता प्रसाद राजवाड़े सहायक शिक्षक प्रा. शाला पण्डरीपानी, श्री ठाकुर प्रसाद सिंह सहायक शिक्षक प्रा. शाला रांझापारा एवं श्री रामेश्वर सारथी सहायक शिक्षक एलबी प्रा.शाला अवरापारा कसकेला अनुपस्थित पाये गये। इन सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। संतोषप्रद जवाब न मिलने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।