ग्राम पंचायत कोरबी धतूरा क्षेत्र झालापारा में श्री गणेश उत्सव मनाया जा रहा है।साथ ही साथ ही लोकडाउन का पालन भी किया जा रहा है जो कि पूरे मोहल्ले वासी धूम धाम से श्रद्धा के साथ पूजा कर रहे हैं।जो कि आरती में त्रिभुवन सिंह,यशवंत निर्मलकर,लोकेश श्रीवास,नितेश यादव,अजय यादव,गणेश यादव,देवेंद्र यादव,अश्वनी यादव,नरेंद्र यादव,सहेश यादव,राजा साहू,लिकेश श्रीवास,राजेन्द्र गोंड़, अभिषेक तिवारी एवं समस्त ग्रामवासी।इसी बीच आरती के बाद बच्चों द्वारा रोजाना कुछ-न-कुछ प्रतियोगिता रखा जा रहा है जैसे कि नृत्य प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिता करवाया जाता है।साथ ही अंत में कीर्तन करवाया जाता है और रामायण करवाया जाता है।