कोरोना वायरस के बाद अब देश में वायरल फीवर और डेंगू का कहर शुरू हो गया है। यूपी में अब तक सैंकड़ों लोगों की डेंगू के चलते जान चली गई है वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में पिछले कई दिनों से बच्चों में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। जिससे वहां के स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है।
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्वास्थ्य अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के बाल रोग वार्ड में पिछले चार दिनों से रोजाना 40-50 बच्चों को भर्ती किया जा रहा है। अधिकारी के अनुसार, 80% -90% बीमार बच्चों का कोविड टेस्ट किया गया और एक को पॉजिटिव पाया गया।
वहीं बच्चे को विशेष नवजात देखभाल इकाई में भर्ती कराया गया है और उसे आइसोलेशन में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, एक से चार साल की उम्र के बाकी बच्चों को बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों के साथ इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी है।
वहीं यह भी कहना है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले बच्चों की मलेरिया और डेंगू की भी जांच की गई है, ज्यादा से ज्यादा बच्चों को भर्ती किया जा सके इसके लिए वार्ड में 45 अतिरिक्त बेड्स लगाए गए हैं। अस्पताल प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए शुक्रवार को एक नया वार्ड भी खोला गया है।
डॉक्टर्स का कहना है कि कोई संक्रमण का प्रकोप है या नहीं इसके लिए लगातार नियत जांच की जरूरत है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जितने भी मामले सामने आ रहे हैं वह ज्यादा गंभीर मामले नहीं हैं, अस्पताल में डिस्चार्ज दर भी अधिक है। इसलिए डरने की बात नहीं है।