यूपी के एक छात्र ने ऐसा कमाल कर दिया कि उसकी कला और लगन को देखकर आनंद महिंद्रा तक को बधाई देनी पड़ गई। यह कमाल किसी और न हीं बल्कि आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी बीसीए के छात्र असद अब्दुल्लाह ने किया। कबाड़ से सामान जुटाने के बाद मात्र बारह हजार रुपये के खर्च में छह सीटर इलेक्ट्रॉनिक साइकिल तैयार कर दी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने उसकी फोटो ट्वीट कर बधाई दी है।
गांव में पले-पढ़े असद ने इंटर की पढ़ाई करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड से आईटीआई की। इसके बाद बीसीए में प्रवेश लिया। करीब दो महीना पहले उसे इलेक्ट्रॉनिक साइकिल बनाने का ख्याल आया। इसके बाद उसने तैयारी शुरू कर दी। कबाड़ से साइकिल बनाने के सामान जुटाए। करीब दो महीने की मेहनत के बाद उसने मात्र 12 हजार रुपये के खर्च में छह सीटर इलेक्ट्रॉनिक साइकिल तैयार कर दी। यहां साइकिल मात्र 10 रुपये के खर्च में फुल चार्ज हो जाती है और 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
आगे डिजिटल लाइट और हॉर्न भी है। जिससे रात में चलने से आसानी हो। इस इलेक्ट्रिक साइकिल पर आगे चलाने वाला बैठता है और उसके पीछे 5 लोग यात्री के रूप में बैठ सकते हैं। इसे 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जा सकता है। साधारण परिवार में रहने वाले असद अब्दुल्लाह का कहना है कि सरकार सहायता दे तो इसे सड़क पर उतारकर यात्रा को सुगम और सरल बनाया जा सकता है।