श्रीनगर, । जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने प्रदेश के दो अलग-अलग स्थानों से छह संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा बलों के साथ मिलकर मध्य कश्मीर के बडगाम जिले से प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।वहीं, बारामूला पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान के दौरान भी उरी से भी तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।
सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए कुल छह आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। आतंकवादी सहयोगियों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सेना (62 आरआर) के साथ मिलकर जिला बडगाम के खानसाहब इलाके में 3 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पांच ग्रेनेड, एसाल्ट राइफल की दो मैगजीन व 57 कारतूस, एक पिस्तौल व अन्य साजो सामान पकड़ा गया है।
पकड़े गए ओवरग्राउंड वर्करों ने बताया कि उनके पास से बरामद ग्रेनेड व पिस्तौल उन्हें उनके हैंडलर ने कुछ सक्रिय आतंकियों तक पहुंचाने का जिम्मा सौंपा था। इन हथियारों का इस्तेमाले स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षाबलों के अलावा भीड़ भरे इलाकों में हमलों के लिए होना था। बडगाम से पकड़े गए आतंकियों के सहयोगियों के पास से एक चीनी हथगोला, दो मैगजीन और 57 जिंदा राउंड सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया गया है। इसी दौरान जिला बारामुला में सेना की 16 सिखलाइ रेजिमेंट और पुलिस के एक संयुक्त गश्तीदल ने एलओसी के साथ सटे चरुंडा उरी में एक संदिग्ध को देखा।