रायपुर: प्रदेश में भाजपा की जीत के निगम की कार्रवाई जारी है। लगातार अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। जिसके कार्रवाई नहीं करने वाले अफसरों की मुश्किलें बढ़ सकती है। इसी बीच विधायक राजेश मूणत का बड़ा बयान सामने आया है।
भाजपा के पूर्व मंत्री और नवनिर्वाचित विधायक राजेश मूणत ने कहा कि अवैध कब्जों पर कार्रवाई नहीं करने वाले अफसरों पर गाज गिरेगी। शहर के विकास और जनता के सुविधा के लिए स्काईवॉक बनेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शराब और कोयला घोटाले के आरोपियों को जेल में सुविधा उपलब्ध कराने वाले अफसरों के खिलाफ भी की जाएगी कार्रवाई।