दुर्ग/भिलाई:- लोगों को अब सम्पत्ति कर जमा करने के लिए निगम काउंटर की कतार में खड़े नहीं होना पड़ेगा. भिलाई नगर पालिका निगम के सभी 70 वार्डों में अब लोगों के घर के बाहर क्यू आर कोड लगाने का काम शुरू हो चुका है, ताकि लोग ऑनलाइन ही टैक्स जमा कर सकें. हर विभाग भी अपनी जरूरत के हिसाब से उस कोड को स्कैन करेगा और मकान सहित पूरे परिवार की जानकारी उस विभाग को मिल जायगी.
स्मार्ट शहर योजना: दरअसल शहर की बढ़ती आबादी और बेहिसाब निर्माण के कारण नगर निगम सहित तमाम विभागों को घरों की जानकारी जुटाने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है. विभाग के अधिकारी भी परेशान होते रहे हैं, लेकिन अब इस समस्या के समाधान के लिए क्यूआर कोड आधारित सेवा प्रणाली की मदद ली जा रही है.
क्यूआर कोड आधारित सेवा प्रणाली: इस योजना के तहत एचडीएफसी बैंक, निगम प्रशासन से सहमति लेकर नि:शुल्क सभी आवासों के बाहर क्यू आर कोड लगाएगा. घरों के बाहर क्यू आर कोड चस्पा होने से लोग अपना सम्पत्ति कर आसानी से बगैर काउंटर की कतार में लगे समय पर जमा कर सकेंगे.
नगर निगम भिलाई क्षेत्र में संपत्ति कर, जल कर और अन्य टैक्स जमा करने की सुविधा के लिए क्यू आर कोड लगाए जा रहे हैं. हर घर के सामने एक क्यू आर कोड लगाया जाएगा, जिसमें उनका आईडी नंबर और स्केनर होगा – अजय शुक्ला, जनसंपर्क अधिकारी, भिलाई नगर निगम
ऑनलाइन शिकायत: क्यू आर कोड स्कैन करते ही मकान और जमीन की जानकारियां उपलब्ध हो जाएगी. आसपास की गलियों सहित नाली की सफाई की ऑनलाइन शिकायत भी वार्ड के रहवासी कर सकेंगे. शिकायत अपलोड होने के 24 घंटे के भीतर समस्या का समाधान संबंधित विभाग करेंगे.
घर बैठे टैक्स करिए जमा: स्कैन करने पर सभी डिटेल्स मिल जाएगा. इसमें संपत्ति कर, जल कर की सभी जानकारी मिल जाएगी. आप स्कैन कर घर बैठे टैक्स जमा कर सकते हैं. अभी जोन 1 के स्मृति नगर में इसकी शुरुआत की गई है. पहले टर्म में दस हजार घरों में टारगेट किया गया है. धीरे धीरे अन्य घरों में भी क्यू आर कोड लगाया जाएगा-अजय शुक्ला, जनसंपर्क अधिकारी, भिलाई नगर निगम
नगर निगम अधिकारी: इस सुविधा के शुरू होने से वार्डवासियों को सफाई को लेकर की जा रही शिकायत पर अब पार्षद, निगम या जनप्रतिनिधियों को नहीं खोजना पड़ेगा, बल्कि समस्या निराकरण करने वाले ऑनलाइन शिकायत पर खुद पहुंचेंगे और 24 घंटे के भीतर सफाई करा कर समस्या का समाधान करेंगे. निगम के अधिकारियों की एक टीम इस निदान ऐप पर आई शिकायतों की मॉनिटरिंग करेगी.