भिलाई: दुर्ग जिले में एक स्नेक कैचर को सांप पकड़ना महंगा पड़ गया। स्नेक रेस्क्यू के दौरान उसे सांप ने डस लिया। इसके बाद उसे लोगों ने समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि मृतक के परिजनों ने बिना पुलिस को जानकारी दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
भिलाई के सूर्या मॉल के पास रहने वाला हीरा मंगलवार सुबह जेवरा सिरसा कोबरा रेस्क्यू करने गया था। दूसरे स्नेक कैचर राजा ने बताया कि उसे लोगों से जानकारी मिली की उसने कोबरा का रेस्क्यू कर उसे डिब्बे में डाल लिया था। इसके बाद लोगों के कहने पर फोटो खिंचाने के लिए फिर से उसे खोलने लगा। डिब्बे में बंद कोबरा इतने गुस्से में था कि बाहर आते ही उसे डस लिया। इसके बाद हीरा डर के मारे अस्पताल नहीं गया और सीधे घर आ गया। यहां उसकी मौत हो गई।