नई दिल्ली:– इस हादसे में 45 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी शवों को स्पेशव विमान से भारत लाया जा रहा है. 45 शवों को लेकर पहले यह विमान कोच्चि पहुंचेगा. इस भीषण हादसे में पीएम मोदी ने गहरा दुख जताया. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार हरसंभव मदद के लिए तैयार है.
कुवैत के दक्षिणी मंगफ में बुधवार को एक भीषण हादसा हो गया. यहां पर एक इमारत में आग लगने से 45 भारतीयों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मरने वालों में सबसे ज्यादा लोग केरल से थे. हादसे में केरल के 23 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा जान गंवाने वालों में तमिलनाडु के सात, आंध्र प्रदेश के तीन, उत्तर प्रदेश के तीन, ओडिशा के दो लोग शामिल थे.
बाकी सात लोग अलग-अलग राज्यों के थे. सभी 45 शवों को भारतीय वायुसेना के स्पेशल विमान से भारत लाया जा रहा है. विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह इस विमान में खुद सवार हैं और लगातार कुवैत के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं. यह विमान पहले कोच्चि में लैंड करेगा. इसके बाद फिर वह दिल्ली आएगा क्योंकि इस हादसे में मरने वालों में उत्तर भारत राज्यों के भी कुछ लोग शामिल हैं.