नई दिल्ली: – पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी अपने बेधड़क बयानों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई अवसरों पर बेहिचक अपनी राय रखी है, बेहद कठोर और दोटूक शब्दों में। उनके बयान सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहे हैं। बीत दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया पर एक बयान को स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि पुरी के शंकराचार्य ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी जेल में होते, लेकिन देश में न्याय व्यवस्था ही कमजोर है। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि क्या यह बयान सच में शंकराचार्य का ही है या फिर सोशल मीडिया पर झूठे दावे किए जा रहे हैं?
क्या है दावा?
ओडिशा स्थित पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के हवाले से एक बयान को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। पोस्ट में लिखा गया है, ‘भारत में अगर मजबूत न्याय व्यवस्था होती तो प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ जेल में होते।’ Journo Mirror ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों के बीच में पुरी शंकराचार्य की तस्वीर लगाकर नीचे यह बयान लिखा है। इस ग्राफिक्स के अंत में लिखा है, ‘शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती।’ यह ग्राफिक्स सोशल मीडिया पर अलग-अलग हैंडल से शेयर किया जा रहा है। सभी ने अलग-अलग कॉमेंट के साथ शंकराचार्य के इस बयान को शेयर किया है।