मध्यप्रदेश:– गणेशोत्सव के पहले चना दाल और बेसन में उपभोक्ता पूछताछ बढ़ने लगी है। आगे मांग और बढ़ने की उम्मीद में मिलर्स की भी चना कांटा में नीचे दामों पर पूछताछ शुरू हो गई है, लेकिन मंडी में आवक बेहद कमजोर है। इस से चना कांटा में दोबारा तेजी देखने को मिली है। शनिवार को चना कांटा 100-150 रुपये बढ़कर 7950 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया।
व्यापारियों का कहना है कि सोमवार को अमावस्या होने से मंडी का अवकाश रहेगा, जिससे शनिवार को चना कांटे में मिलर्स की जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। चना दाल में भी मांग को ध्यान में रखते हुए कीमतों में तेजी की स्थिति बन सकती है।
काबुली चना 200 रुपये तक हुआ सस्ता
इधर, काबुली चने में दोबारा ऊंचे दामों पर लेवाल पीछे हटने और मुनाफावसूली की बिकवाली आने से भाव में नरमी रही। शनिवार को काबुली चना क्वालिटी अनुसार 200 रुपये तक टूट गया। हालांकि बेस्ट क्वालिटी के काबुली चने के दाम मजबूती पर टिके हुए हैं।
छावनी मंडी में काबुली चने की आवक 1800 बोरी की बताई गई। कंटेनर में डालर चना बढ़कर 42/44 16300, 44/46 16000, 58/60 13000, 60/62 12900, 62/64 12800 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया।
तुवर दाल में आएगी तेजी
तुवर दाल में फिलहाल ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने से तुवर में मिलर्स की लेवाली बेहद सुस्त बनी हुई है, लेकिन व्यापारियों को उम्मीद है कि अगले सप्ताह से तुवर दाल में उपभोक्ता पूछताछ आना शुरू हो जाएगी। ऐसे में तुवर में मिलर्स की मांग बढ़ने की संभावना है, जिससे तुवर के वर्तमान दामों में ज्यादा मंदी की गुंजाइश नहीं है। दाल-दलहन में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा।
दलहन
चना कांटा 7950, विशाल 7650-7725, डंकी चना 6900-7400, मसूर 5900, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11400-11500, कर्नाटक 11400-11600, निमाड़ी तुवर 9500-10800, मूंग नया गर्मी 8000-8100, एवरेज 7200-7700, मूंग बोल्ड गर्मी 8200-8400, उड़द बेस्ट बोल्ड 9000-9200, गर्मी उड़द 8600-8800, मीडियम 7000-8000, हलका उड़द 3000-5000 रुपये क्विंटल।
दालों के दाम
चना दाल 9000-9100 मीडियम 9200-9300 बेस्ट 9400-9500, मसूर दाल 7150-7200 बेस्ट 7300-7400, मूंग दाल 9700-9800 बेस्ट 9900-10000, मूंग मोगर 10300-10400 बेस्ट 10500-10600, तुवर दाल 13300-13400 मीडियम 14400-14500 बेस्ट 15100-15300 ए. बेस्ट 16100-16200, ब्रांडेड तुवर दाल नई 16400, उड़द दाल 11000-11100 बेस्ट 11200-11300, उड़द मोगर 11000-11100 बेस्ट 11200-11400 रुपये।