कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम पुटुवा में संपत्ति विवाद को लेकर एक पुत्र ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। पिता को मौत की नींद सुलाने के बाद पुत्र कटघोरा थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि ग्राम पुटुवा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक पुत्र ने अपने पिता की जान ले ली। संपत्ति विवाद को लेकर आरोपी चंद्रभूषण ने पिता अवध सिंह के गले पर लोहे के कत्ता से संघातिक हमला किया, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विवाद के कारण पिता और पुत्र अलग-अलग रहा करते थे।
पिता की हत्या करने के बाद आरोपी पुत्र कटघोरा थाना पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जरुरी कार्रवाई में जुट गई। आरोपी के खिलाफ धारा 302 का अपराध कायम करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।