मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी की बदौलत इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. पिछले काफी समय से बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं.कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा अपने कथित बॉयफ्रेंड और अभिनेता जहीर इकबाल संग बहुत ही जल्द सात फेरे लेने वाली हैं.
इन खबरों को हवा तब और मिली जब हाल ही में जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ अपना एक मस्तीभरा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और उसमें सोनाक्षी सिन्हा को लिखा- आई लव यू… जहीर के इस पोस्ट पर सोनाक्षी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और उन्हें आई लव यू टू लिख डाला.जहीर का ये इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद अब सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी और जहीर इकबाल संग अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है. सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटी सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सोनाक्षी एक ब्लैक ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. सोनाक्षी सबसे पहले कुछ सोच रही होती हैं, लेकिन बाद में वो बहुत हंसती हैं. वह कहती हैं- अच्छा लगता है मुझे, बहुत मजा आता है.
सोनाक्षी सिन्हा ने वीडियो पर एक कैप्शन दिया है, जिसमें लिखा है- मीडिया से मैं – क्यों हाथ धोकर मेरी शादी करवाना चाहते हो? इसके साथ ही सोनाक्षी ने वीडियो के लिए कैप्शन दिया है- प्रोपोजल, रोका, मेहंदी, संगीत सब फिक्स कर ही लिया है तो प्लीज मुझे बता दो.आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक वीडियो शेयर किया. इसके बाद ये दावे किए जाने लगे कि जहीर इकबाल ने सोनाक्षी के साथ अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है. जहीर ने सोनाक्षी के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- जन्मदिन की शुभकामनाएं सोन… मुझे नहीं मारने के लिए शुक्रिया. आई लव यू…