मुंबई:- सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान लाखों लोगों का दिल जीतकर सिर्फ भारत में नहीं दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई है. अब उनके खाते में एक और अचीवमेंट जुड़ गया है. जो उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल सोनू को थाईलैंड का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया है. उन्हें थाईलैंड की टूरिज्म मिनिस्ट्री ने उन्हें ऑनरेरी टूरिज्म एडवाइजर का सर्टिफिकेट भी दिया. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है.
कोरोना महामारी में जीता लाखों लोगों का दिल
सोनू ने कोरोना महामारी में लाखों बेघर लोगों को सहारा दिया और कई लोगों की मदद की. उनके परोपकारी कार्यों के कारण ही दुनिया भर में उनकी एक अलग पहचान बनी. इसीलिए थाईलैंड की मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म ने उन्हें ऑनरेरी टूरिज्म एडवाइजर के रूप में नियुक्त किया और उन्हें इसका स्पेशल सर्टिफिकेट भी दिया गया. उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘थाईलैंड में पर्यटन के लिए ब्रांड एंबेसडर और सलाहकार के रूप में चुने जाने पर सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं. मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा मेरे परिवार के साथ इस खूबसूरत देश में थी और अपने इस नए रोल में मैं देश की खूबसूरती और सांस्कृतिक विरासत को सलाह देने और बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हूं. आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद’.
भारतीय टूरिस्ट और थाईलैंड टूरिज्म के बीच पुल बने सोनू
सोनू के लिए ये एक नई जिम्मेदारी है जिसके लिए वे बेहद खुश और एक्साइटेड है. इसके तहत सोनू भारत से थाईलैंड आने वाले टूरिस्ट्स के लिए एक पुल का काम करेंगे. उन्हें इसके लिए एक स्पेशल सर्टिफिकेट भी मिला है. थाईलैंड मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म इसके तहत भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करना चाहता है. सोनू सूद थाईलैंड के टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मार्केटिंग स्ट्रैटजी पर सलाह देंगे और पब्लिक रिलेशन इफॉर्ट्स को देखएंगे. ताकि भारतीय पर्यटक इस देश की खूबसूरती देख सकें. इससे थाईलैंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही सोनू के फैंस के लिए ये एक प्रेरणा की तरह है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद अपकमिंग फिल्म फतेह में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ नसीरुद्दीन शाह और जैकलीन फर्नांडिज हैं. फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी.