नई दिल्ली:– जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास 7, लोक कल्याण मार्ग में सीसीएस की बैठक हुई. इसब बैठक में इंडस वॉटर ट्रिटी को निलंबित करने का फैसला किया गया है. अब इस फैसले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में एक संक्षिप्त प्रेसवार्ता के दौरान अखिलेश ने कहा कि यह राजनीति करने का वक्त नहीं है. 15 दिन, एक महीने बाद जब राजनीति करने का वक्त होगा, तब जवाब देंगे.
इस दौरान इंडस वॉटर ट्रीटी से जुड़े एक सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हम भारत के कठोर फैसले के साथ हैं अगर और कठोर फैसले लेने पड़े तो लेना चाहिए. हम सरकार के फैसले का समर्थन करते हैं. अखिलेश ने पानी रोकने के फैसले का भी समर्थन किया.
हम सबने मिलके तय किया है…’
प्रेस वार्ता में अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने और हम सब ने मिलके तय किया है कि दिल्ली में जो ऑल पार्टी मीटिंग होने जा रही है उसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव शामिल रहेंगे. वह समाजवादी पार्टी का पक्ष मीटिंग में रखेंगे और सुझाव भी देंगे.
एक अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए अखिलेश ने कहा कि आप लोग सोशल मीडिया पर देख रहे हैं. केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि किसी भी तरह की फेक न्यूज़ या किसी तरह की वो न्यूज़ जो हमारी सिक्योरिटी को थ्रेट पहुंचाता हो वह न आने पाए.