सीहोर: रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई है। वहीं भगदड़ के दौरान कई लोग लापता हो गए। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सीहोर कुबेरेश्वर धाम में 16 से 22 फरवरी रुद्राक्ष महोत्सव होना है, बताया जा रहा है कि पहले ही दिन भारी भीड़ के कारण हालात बेकाबू हो गए। मृत महिला नासिक महाराष्ट की बताई जा रही है।
रुद्राक्ष लेने के चक्कर में भगदड़ की स्थिति बनी हुई है। भीड़ और भगदड़ के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज यहाँ आना फिलहाल स्थगित हो गया है, महोत्सव में करीबन 7 लाख से ज्यादा लोगों के मौके पर मौजूद होने का दावा किया जा रहा है। इस महोत्सव में मध्यप्रदेश के अलावा हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र सहित देश के अन्य राज्यों से लोग आ रहे हैं।
लगा कई किलोमीटर लंबा जाम
भगदड़ के चलते लापता हुई महिलाओं में एक महिला छत्तीसगढ़ के भिलाई की बताई जा रही है वही दूसरी महिला राजस्थान के गंगापुर की रहने वाली हैं, तीसरी महाराष्ट्र के बुलढाणा की रहने वाली महिला भी लापता है।
वही बुधवार को भी यहाँ हालत बेकाबू हो गए थे, एक दिन पहले से ही यहाँ पहुंचे लोगों को रुद्राक्ष बाटनें का काम शुरू हो गया था लेकिन उसके बावजूद गुरुवार को यहाँ जमकर अफरा तफरी मची, गुरुवार सुबह से ही कुबेरेश्वर धाम से इछावर रोड तक 7 किमी का लंबा जाम लगा था। सीहोर से इंदौर की तरफ हाईवे पर भी 17 किलोमीटर लंबा और भोपाल की ओर हाईवे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ था। अधिक भीड़ होने के कारण मोबाइल नेटवर्क्स भी काम नहीं कर पा रहे।