उज्जैन: क्षिप्रा नदी में जल सत्याग्रह के लिए उतरी प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नूरी खान अचानक डूबने लगीं, वो नदी के तेज बहाव के साथ बह रही थीं। जिसके बाद समर्थकों ने नदी में कूदकर उन्हें बचाया। नूरी खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि उज्जैन में क्षिप्रा शुद्धिकरण को लेकर सियासत शुरू हो गई है। अब तक नदी के शुद्धिकरण को लेकर साधु-संत धरना दे रहे थे। हालांकि, सरकार के आश्वासन पर उन्होंने धरना और उपवास स्थगित कर दिया था, जिसके बाद प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नूरी खान ने इस मुद्दे को लेकर जल सत्याग्रह करने की घोषणा की।
गुरुवार को वे क्षिप्रा नदी के दत्त अखाड़ा क्षेत्र में नदी में 4 फीट गहरे पानी में उतरकर सत्याग्रह करने पहुंची।