नई दिल्ली:– पीएम मोदी जी-7 समिट में हिस्सा लेने के बाद इटली से भारत के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में बताया कि अपुलीया में जी7 शिखर सम्मेलन में बहुत ही उपयोगी दिन रहा। दुनियाभर के नेताओं से बातचीत की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उधर, इजरायल को लेकर हमास ने फिर बड़ा दावा किया। हमास ने कहा कि इजरायली बमबारी से रफा में दो बंधकों की मौत हो गई। बात करें गर्मी की तो पूरा उत्तर भारत इसकी जद में दिख रहा। दिल्ली में 6 साल का रिकॉर्ड टूट गया, रात में भी लू का असर रहा। उधर, दिल्ली में आग लगने की घटनाएं लगातार जारी हैं। वसंत विहार में एक दुकान में आग लग गई। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप में लीग मुकाबलों में आज भारत-कनाडा में भीड़ंत होगी।
जी-7 समिट के बाद इटली से दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी विदेश यात्रा से लौट रहे हैं। जी-7 समिट में हिस्सा के लिए पीएम मोदी इटली गए थे। वहां से लौटते समय उन्होंने कहा कि मैं इटली के लोगों और सरकार को उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं। एक्स पर पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा- अपुलीया में जी7 शिखर सम्मेलन में बहुत ही उपयोगी दिन रहा। विश्व के नेताओं से बातचीत की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य ऐसे प्रभावशाली समाधान तैयार करना है जिससे वैश्विक समुदाय को फायदा हो और भावी पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया का निर्माण हो।
टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत-कनाडा के बीच मुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप में भारत पहले ही सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर गया है। वहीं आज टीम इंडिया का मुकाबला कनाडा से होगा। ये मैच रात 8 बजे से शुरू होगा। हालांकि, इस मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। हालांकि, बारिश से अगर मैच धुल जाता है तो भी टीम इंडिया को कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि वो अपने 3 मैच जीतकर पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुका है।
दिल्ली में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, अभी राहत के आसार नहीं
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत प्रचंड की गर्मी की चपेट में हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी ने 6 साल को रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब रात में भी लू चल रही है। कई राज्यों में नौतपा का असर है, जिसके चलते तपती गर्मी में दिन के समय घर से निकलना दूभर हो गया है। मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में 20 जून के बाद बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
रफा में फिर इजरायली बमबारी का दावा, हमास ने कहा- 2 बंधकों की मौतहमास की अल-कसम ब्रिगेड ने कहा कि दक्षिणी गाजा पट्टी के रफा शहर में इजरायली बमबारी हुई है, जिसमें दो इजरायली बंधकों की मौत हो गई। अल-कसम ब्रिगेड ने कहा कि इन दो बंधकों की मौत कुछ दिन पहले हवाई हमले में हुई। हमास के बयान पर इजरायली सेना की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अल-कसम ब्रिगेड ने कहा कि इजरायली सेना ने 8 जून को सेंट्रल गाजा में चार बंधकों को रिहा करने के अपने अभियान के दौरान कई बंधकों को मार डाला। शुक्रवार तक, चल रहे फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष में फिलिस्तीनी मृतकों की संख्या बढ़कर 37,266 हो गई है, जबकि 85,102 अन्य घायल हुए हैं। हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक अपडेट में ये बात कही।
दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। वसंत विहार के C-ब्लॉक में स्थित एक दुकान में अचानक आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। किसी के हताहत की सूचना नहीं मिली है। एक दिन पहले दिल्ली के चांदनी चौक में नई सड़क स्थित एक दुकान में आग लग गई थी। पुलिस ने बताया कि चांदनी चौक में आग घटना को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है। आग लगने का कारण जांच का विषय है। आग कटरा की दुकानों तक फैल गई। आग अब लगभग बुझ चुकी है और लगभग 110-120 दुकानें पूरी तरह या आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं। चल रहे अग्निशमन अभियान के दौरान एक फायरमैन सतही रूप से जल गया था।