हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक पीजी कॉलेज कुछेछा में एक स्टेनो कार्यालय के अंदर अंडरवियर और बनियान पहनकर कुर्सी पर बैठे थे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद नवागंतुक प्राचार्या ने जांच टीम गठित किया।
मिली जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली इलाके के कुछेछा डिग्री कॉलेज का मामला का है। जहां एक एक स्टेनो कॉलेज के कार्यालय में ही अंदर अंडरवियर और बनियान पहनकर बैठा था। उनकी इस हरकत का पता तब चल जब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामला अब प्रशासन तक पहुंच गई है।
मामले को लेकर स्टेनो अखिलेश साहू ने वायरल हो रहे इस फोटो के बारे में बताया कि ये फोटो एक जुलाई की है। दरअसल, कॉलेज ग्रीष्मकाश में बंद और ट्रेजरी में बिल लगाने के लिए वो कॉलेज जा रहे थे। इसी दौरान वे रास्ते में बारिश में भीग गए। जिसकी वजह से उन्होंने कॉलेज में कपड़े उतारकर सूखने के लिए डाल दिए थे। इसी दौरान उनकी फोटो दैनिक चौकीदार वीरेंद्र सिंह ने खीच ली।
उन्होंने बताया कि उक्त वीरेंद्र चौकीदार के पद पर था, और पूर्व प्रभारी प्राचार्या की गाड़ी का ड्राइवर भी था। कॉलेज में रहते हुए तमाम विवादों में लिप्त था। नई प्राचार्या ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद इस चौकीदार को तमाम अनियमितता के चलते नौकरी से निकाल दिया था।