बिहार:- राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव ने एक बार फिर अपने पुराने दोस्त और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया। लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे हमेश खुले हैं। देखते देखते ही यह ऑफर बिहार का ट्रेंडिग टॉपिक बन गया। गुरुवार की सुबह सीएम नीतीश कुमार जब मीडिया से मुखातिब हुए तो पत्रकारों ने उनसे सीधे ही इस ऑफर को लेकर सवाल दाग दिया। इसके बाद नीतीश कुमार ने भी बेहद चुटीले अंदाज में हाथ जोड़े और मीडिया से मुस्कुराते हुए कहा- क्या बोल रहे हैं?
लालू यादव ने एक इंटरव्यू में दिया बयान
लालू यादव ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नीतीश कुमार से जुड़े सवाल के बाद नीतीश कुमार को लेकर टिप्पणी की। लालू यादव ने कहा कि हमारे दरवाजे तो नीतीश कुमार के लिए हमेशा खुले हुए हैं। नीतीश कुमार को भी दरवाजे खोलने चाहिए, जिससे दोनों ओर से लोगों की आवाजाही सुनिश्चित होगी। लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार आएं तो साथ काम क्यों नहीं करेंगे? हम तो उनको माफ कर देंगे। लालू यादव के इस बयान के बाद से फिर एक बार यह चर्चा शुरू हो गई कि नीतीश कुमार कहीं एक बार फिर से तो यू टर्न नहीं लेने वाला। हालांकि, नीतीश ने खुद ही सारी अटकलों को खारिज कर दिया।
तेजस्वी यादव ने की बात संभालने की कोशिश
लालू यादव के इस बयान पर उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बेहद हल्के फुल्के अंदाज में जवाब दिया। जब तेजस्वी ये इसके बारे में पूछा गया तो कहा कि पत्रकार लोग अक्सर यह सवाल पूछते रहते हैं। इसलिए आप लोगों को ठंडाने के लिए लालू यादव ने यह बात कही। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव में आरजेडी बिहार में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी और प्रदेश से एनडीए सरकार का अंत होगा। बता दें कि तेजस्वी समय-समय पर पाला बदलने को लेकर अक्सर नीतीश कुमार को निशाने पर लेते रहे हैं।
ललन सिंह ने लालू यादव और RJD पर साधा निशाना
नीतीश कुमार को लालू यादव से मिले ऑफर पर जेडीयू के नेता ललन सिंह ने जवाब दिया। ललन सिंह ने कहा कि एनडीए गठबंधन राज्य में मजबूत हैं। जेडीयू और बीजेपी एकजुट हैं। लालू यादव का यह बयान सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश है। हमारा देश आजाद है और यहां पर कोई कुछ भी कह सकता है। ललन सिंह ने कहा कि लालू यादव का यह बयान और कुछ नहीं बल्कि मीडिया में चर्चा पैदा करने की कोशिश है। लालू यादव और तेजस्वी यादव चाहे जो भी कहें, लेकिन नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता और एनडीए की एकजुटता पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
सम्राट चौधरी बोले- घबराए हुए हैं लालू यादव
बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने भी लालू यादव के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी। सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बयान से आरजेडी और लालू यादव की हताशा जाहिर हो रही है। लालू यादव और उनका परिवार अब राजनीतिक तौर से डरे हुए हैं। यह बयान बताता है कि वह घबराएं हुए हैं और सियासी असुरक्षा महसूस कर रहे हैं। आरजेडी खुद ही अंदरूनी उथल-पुथल से जूझ रही है। यह बयान सिर्फ राजनीतिक माहौल को भटकाने के लिए दिया गया है। बिहार की जनता एनडीए के विकास कार्यों का समर्थन कर रही है और लालू यादव के बयान कोई असर पड़ने वाला नहीं है।