नई दिल्ली: हरियाणा के मेवात में दो गुटों के बीच झड़प की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, नूहं के मेवात में विश्व हिंदू परिषद की भगवा यात्रा के दौरान पथराव किया गया है. इसमें कई लोग घायल हो गए हैं. हालांकि, मौके पर पुलिस तैनात है, लेकिन यात्रा के दौरान भारी भीड़ होने की वजह से पुलिस बल की संख्या कम है. बताया जा रहा है कि जैसे ही भगवा यात्रा निकली कि कुछ लोगों ने पत्थर फेंकने लगे.
वहीं, हवाई फायर भी किए गए. इसके बाद अफरा तफरी का माहौल मच गया. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. बता दें कि मेवात संवेदनशील इलाकों में से एक है. आए दिन इन इलाकों में हिंसा की घटनाए होती रही हैं.