नई दिल्ली : मां और बच्चों के रिश्ते को दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है। भले ही वो रिश्ता सगा हो या फिर सौतेला। लेकिन आज के समय में कई अजीबों गरीब खबरे सामने आती हैं। इन ख़बरों को सुनने के बाद आपका भी दिमाग घूम जाता होगा। कई ऐसी घटनाएं सामने आई है जिनमे कहीं पर कोई सगी मां अपने बेटे से शादी कर ली तो कभी दादा-पोती ने आपस में ही शादी कर ली।
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने खुद के बेटे से की शादी
आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जब एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपने 14 साल छोटे सौतेले बेटे के इश्क में इस कदर पागल हुई कि पति तक को छोड़ दिया। तलाक से पहले ही वो प्रेग्नेंट हो गई और शादी के बाद बच्ची को जन्म दिया। पीठ पीछे वो अपने पति को धोखा देती रही, लेकिन इसकी भनक तक नहीं लगने दी। महिला ने जब अपने पति से तलाक मांगा तो उसके होश उड़ गए।
यह पूरा मामला रूस का है। वहां की रहने वाली सोशल मीडिया स्टार मरीना बल्माशेवा की शादी साल 2007 में पहले एलेक्सी शैवरिन से हुई थी। हालांकि, एलेक्सी की यह दूसरी शादी थी और उनका एक बेटा व्लादिमिर भी था, जिसकी उम्र तब 7 साल थी। एलेक्सी ने बताया कि जैसे-जैसे व्लादिमिर बड़ा होता गया, वैसे-वैसे मरीना का व्यवहार बदलने लगा। यूनिवर्सिटी की छुट्टियों में जब व्लादिमिर आता तब मरीना उसके साथ छेड़खानी करती। उसे सेक्सुअली हैरेश करती। ऐसे में व्लादिमिर भी मरीना के प्रति आकर्षित होने लगा। पीठ पीछे दोनों में फिजिकल रिलेशन भी बन गए और मरीना प्रेग्नेंट हो गई।
शादी के बाद दिया बेटी को जन्म
इंस्टाग्राम सेंशेसन मरीना ने सौतेले बेटे से प्यार के चक्कर में अपने पति को छोड़ने का फैसला किया। साल 2020 में तलाक लेने के कुछ दिनों बाद ही उसने बेटे व्लादिमिर से शादी कर अपने फैंस को चौंका दिया। इतना ही नहीं, मरीना ने बताया कि वह व्लादिमिर के बच्चे की मां बनने वाली हैं। फिलहाल, मरीना और व्लादिमिर की एक बेटी है, जिसकी उम्र 2 साल से ज्यादा है। हालांकि, मरीना अगस्त 2022 में फिर से प्रेग्नेंट हुई, लेकिन इंस्टा पर बच्चे को लेकर कोई अपडेट शेयर नहीं किया है। वहीं, मरीना के पति का आरोप है कि उसने मेरे बेटे अपने मोह-जाल में फंसा लिया. हालांकि, मरीना और उनके पति व्लादिमिर अपनी नई जिंदगी से बेहद खुश हैं और सोशल साइट्स पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। फिलहाल मरीना की उम्र 37 साल है और उनके सौतेले बेटे 23 के हैं।