कोरबा/प्रार्थी संजय कुमार सचदेव पिता स्वर्गीय शोभाराम सचदेव पुरानी बस्ती कोरबा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि लगभग 2:00 बजे विशाल साहू पुरानी पुरानी रंजिश को लेकर घर अंदर घुसकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज डंडे से मारपीट किया है की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 452, 294, 506, 323 भा. द. वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। विशाल साहू का नाम थाना कोतवाली में गुंडा बदमाश की सूची में शामिल है। युक्त मामले को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह अवगत कराया आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू से मार्गदर्शन प्राप्त कर गुंडा बदमाश विशाल साहू को उसके घर में जाकर रेड कार्यवाही किए जो भागने का प्रयास कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।